सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही के पंचायत भवन के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक समील पिता नत्थूलाल महोबिया 26 निवासी बरही द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये पंचायत भवन के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सर्प दंश से वृद्व की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 3 गदहा दफाई नौरोजाबाद मे सर्प दंश से वृद्व की मौत हो गई। मृतक का नाम नारायण बेलदार 60 निवासी वार्ड नं. 3 गदहा दफाई नौरोजाबाद बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नारायण रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पिकअप की ठोकर से प्रौढ़ गंभीर
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैन पेट्रोल पंप के पास विगत दिवस पिकअप की ठोकर लगने से एक प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुमेर पिता स्व. बालकृष्ण सोंधिया 52 निवासी वार्ड क्र.15 पुलिस लाईन शहडोल किसी काम से उमरिया आ रहा था, तभी जैन पेट्रोल पंप पाली एनएच 43 रोड पर लापरवाही पूर्वक पिकअप चलाते हुये सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से सुमेर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध धारा 279,337, 338 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र के वार्ड क्रं.3 रानी मोहल्ला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती सोनल पति आलोक जायसवाल 27 निवासी वार्ड क्रमांक 3 रानी मोहल्ला पाली के सांथ भरत जायसवाल, रामचन्द्र जायसवाल एवं घनश्याम जायसवाल द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।