सज्जनता को कमजोरी न समझे सरकार
चंदिया मे ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील मुख्यालय मे ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया। इससे पूर्व बाजार बंद कराने के उपरांत नगर मे एक रैली निकाली गई। जो मुख्य मार्गो से होते हुए स्टेशन तिराहा पहुंची। जहां पर धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन किसी पार्टी का नहीं बल्कि चंदिया की जनता के साथ हो रहे अन्याय और उपेक्षा के खिलाफ है। भाजपा यह सोच रही है कि वोट भी लेंगे और जनता का शोषण भी करेंगे। यह उसकी भूल है, मोदी और शिवराज की सरकार चंदिया के लोगों की सज्जनता को उनकी कमजोरी न समझे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्टापेज को पूर्ववत नहीं किया गया तो किसी भी ट्रेन को चंदिया से गुजरने नहीं दिया जायेगा। ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने कहा कि बार-बार ज्ञापन, अनुनय-विनय करने के बाद भी रेलवे द्वारा लगातार शहर से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव समाप्त किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता के साथ हो रहे इस जुल्म पर भाजपा की सांसद और विधायक ने मौन साध लिया है। उन्होंने सरकार ओर रेल प्रशासन से ट्रेनो के स्टापेज देने की मांग करते हुए कहा कि जनता की उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना प्रदर्शन मे जिला कांग्रेस के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल अग्रवाल, राजीव सिंह, वंशस्वरूप शर्मा, बलभद्र मिश्र, सत्यदेव शर्मा, रामरतन अग्रवाल, राघव अग्रवाल, ललन सिंह, संतोष अग्रवाल, इशरत खान, झल्लू कोल सहित भारी संख्या मे कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इन्होंने भी किया संबोधित
धरना-प्रदर्शन को श्रीमती सावित्री सिंह, दुर्गा गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, शिशुपाल यादव, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शकील खान, विक्रम सिंह, मो.असलम, मिस्टर सिंह आदि ने संबोधित किया। मंच का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।