बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता एवं ओपी शाहनी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे की उपस्थिति मे उमरिया जिले के ईवीएम रूम मे चल रहे एफएलसी कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने पिंक पेपर स्लिप, कंट्रोल यूनिट मे विधिवत लगाई जा रही या नही, उसका अभिलेख तैयार किया जा रहा है या नही, बेस कांिस्ंटग की जा रही है या नही, प्रतिदिनि के व्हीव्हीपैट की पर्ची को निर्देशानुसार नष्ट किया जा रहा है या नही, बीयू, सीयू, वीवीपीएटी का परीक्षण बीईएल के इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है या नही, समस्त मशीन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है या नही, आदि की जानकारी प्राप्त की।
सचिव मधुसूदन गुप्ता एवं ओपी शाहनी ने किया एफएलसी कार्य का निरीक्षण
Advertisements
Advertisements