सीएम राईज भवन मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल

सीएम राईज भवन मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल

निर्माण का निरीक्षण करने पहुंची विधायक ने गुणवत्ता पर जताई नाखुशी, कलेक्टर -सीईओ भी रहे मौजूद  

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
जनपद मुख्यालय मे बन रहे सीएम राईज भवन और कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण मे व्यापक गडबडियों की शिकायतों के बीच गत दिवस क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन तथा सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने मौके पर पहुंच कर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन निर्माण मे उपयोग की जा रही बालू और गिट्टी बेहद घटिया किस्म की पाये जाने पर विधायक सुश्री सिंह ने नाराजगी जताई और इसे तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शिक्षा परिसर जैसी महत्वपूर्ण इमारत मे गडबडी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निर्माण कार्य मे निर्धारित मापदंडों के मुताबिक तथा अच्छी सामग्री का इस्तेमाल किया जाय। सांथ ही स्कूल के आसपास जिन किसानों के खेत हैं, उन्हे या आमजन को आवागमन मे असुविधा न हो, इसके लिए तहसीलदार मानपुर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इसी तरह विधायक तथा अधिकारियों ने नगर मे निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर निर्माण का अवलोकन किया, जिसमे भी व्यापक अनियमितता पाई गई। जिस पर सुश्री मीना सिंह ने खराब निर्माण सामग्री हटाने तथा तकनीकी दल गठित कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश कलेक्टर को दिये। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने इन निर्माण कार्यों की जांच अन्य विभागों के तकनीकी अधिकारियों की टीम से कराने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि सीएम राईज स्कूल भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग पीआईयू एवं कन्या शिक्षा परिसर पुलिस हाऊसिंग बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है।

बांधवभूमि ने उठाई थी आवाज


बताया जाता है कि मानपुर मे सीएम राइज भवन की आधारशिला राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान करीब 5 वर्ष पूर्व रखी थी। नगर के वार्ड नंबर 6 मे करीब 22 करोड रूपये की लागत से बन रहा यह भवन लेटलतीफी और घटिया निर्माण के कारण लंबे समय से चर्चाओं मे है। लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा निर्धारित नियमो को ताक पर रख कर भवन निर्माण मे बेहद घटिया रेत और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने जंग लगी रेण्डम सरिया से कॉलम और पिलर खडे किये हैं। जानकारों का मानना है कि इतने बडे निर्माण मे हो रहे भयंकर फर्जीवाडे के कारण स्कूल भवन बुरी तरह कमजोर हो जायेगा। जिससे भविष्य मे इमारत के नीचे बैठ कर पढने वाले सैकडों बच्चों और संस्था के पदाधिकारियों के लिये भी संकट पैदा हो जायेगा। बांधवभूमि ने अपने 11 जून 2024 के अंक मे शासन की महात्वाकांक्षी योजना के तहत बन रहे सीएम राईज स्कूल के निर्माण मे अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी और भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

आला अफसरों ने गुप्ता को दी लूट की छूट
इस पूरी गडबडी मे पीआईयू विभाग के एसडीओ पंकज गुप्ता का पूरा योगदान है। जिनके द्वारा ठेकेदार के सांथ मिल कर घटिया निर्माण के जरिये लाखों रूपये की बंदरबांट की जा रही है। भ्रष्टाचार का हिस्सा जिले मे बैठे महकमे मे बडके अधिकारी तक पहुंचने के कारण वे भी श्री गुप्ता की धांधली से लेकर कार्य मे हो रही लेटलतीफी और गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल पर मुंह बंद किये हुए हैं। इतना ही नहीं जब स्थानीय नागरिक अथवा मीडिया के लोग इस संबंध मे पंकज गुप्ता के सांथ कोई चर्चा करने की कोशिश करते हैं, तो वे इसका जवाब देने की बजाया ऊटपटांग बकना शुरू कर देते हैं। इस मसले को संज्ञान मे लेने और विधायक द्वारा कडा रूख अपनाये जाने के बाद देखना होगा कि गुप्ता जी के रवैये मे कितना परिवर्तन आता है।

कार्यवाही न होने से बढे हौंसले
विभाग के कार्यपालन यंत्री दिलीप सिंह टेकाम को जब इस मामले से अवगत कराया गया तो उन्होने इसे हल्के मे लेते हुए निर्माण मे अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के शिकायतों की जांच कराने तथा गडबडी पाये जाने पर कार्यवाही की बात कही थी, पर धांधली के हिस्से ने उनके पैरों बेडियां बांध दी। अनेक शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर एसडीओ गुप्ता की मनमानी और बढ गई। अब वे भ्रष्टाचार के सांथ गुंडागर्दी पर भी उतर आये। इतना ही नहीं उन्होने बिल्डिग के आसपास रहने वाले लोगों का निकलना ही बंद कर दिया। सीएम राईज स्कूल भवन के बगल मे निवासरत खुशबू पति लाला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अव्यवस्थित निर्माण करने वाले ठेकेदार ने उनके आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है। जब एसडीओ पंकज गुप्ता व ठेकेदार राघवेंद्र सिंह से रास्ता खुलवाने के लिये कहा गया तो वे नाराज हो गये और गाली गलौज करते हुए महिला का पीएम आवास गिरवा देने की धमकी दी तथा उनके लेबरों से मारपीट की। परेशान फरियादियों को जब डायल 100 पर घटना की सूचना दी तब जाकर गुप्ता और ठेकेदार शांत हुए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *