संस्कृत विद्यापीठ छपडौर को मिली केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की मान्यता

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र स्थित हनुमत कुंज आश्रम द्वारा संचालित संस्कृत विद्यापीठ छपडौर को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हो गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आश्रम के प्रबंधक स्वामी श्री सियाराम शरण जी महाराज ने बताया कि स्वामी संत शरण केंद्रीय संस्कृत विद्यापीठ मे अध्ययन हेतु इच्छुक छात्र प्रथमा कक्षा 6, 7, 8, पूर्व मध्यमा प्रथम कक्षा 9 प्राक्शास्त्री उत्तर मध्यमा कक्षा 11 एवं शास्त्री प्रथम वर्ष बीए मे डिप्लोमा कोर्से 1 वर्षीय पाठ्यक्रम, योग एवं आयुर्वेद साहित्य, वास्तु एवं ज्योतिष मे प्रवेश हेतु 1 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्वामी संत शरण संस्कृत विद्यापीठ केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय 56-57 संस्थानिक क्षेत्र जनकपुरी नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त तथा संबद्ध है। हनुमंत कुंज आश्रम छपडौर द्वारा संचालित संस्कृत विद्यापीठ द्वारा विगत कई वर्षों से आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *