संयुक्त संचालक एवं सीएमओ ने किया एफएसटीपी का निरीक्षण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक आरपी सोनी एवं नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर द्वारा गत दिवस शहर मे निर्माणाधीन एफएसटीपी का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अधिकारीद्वय ने कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। संयुक्त संचालक ने संबंधित एजेन्सी को शीघ्र एफएसटीपी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि सीएमओ सुश्री रीना सिंह राठौर के निर्देशन मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत उक्त कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। इस अवसर पर उपयंत्री संतोष पांडे सहित विभागीय अमला उपस्थित था।
सिद्ध बाबा आश्रम मे मनाई गई मकर संक्रांति
नौरोजाबाद। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत जोहिला नदी के समीप सिद्ध बाबा आश्रम मे श्री गणेश महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम16 जनवरी तक चलेगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आयोजन समिति ने यज्ञ का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण के अंदर संपन्न कराने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर आश्रम मे मेले का आयोजन वर्षो से होता चला आ रहा है। जो कि इस वर्ष नहीं हो सका। संक्रांति पर सिद्ध बाबा आश्रम प्रांगण मे पुजारियों ने सादगी के सांथ पूजा-अर्चना की। यज्ञ के समापन अवसर पर 16 जनवरी को कोरोना प्रोटोकाल के तहत भंडारा व प्रसाद वितरण किया जायेगा।