संयुक्त दल ने की बिना मास्क के घूम रहे लोगो पर कार्यवाही
उमरिया। नौरोजाबाद नगर के बाजारपुरा एरिया मे चांद प्रेस के पास दोपहर बाद पुलिस और राजस्व के संयुक्त अमले ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क के बाजार एरिया मे घूम रहे नागरिकों पर चालानी कार्यवाही की। जिले मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वही सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे हूटर बनाकर जन जागरण करने का काम नौरोजाबाद सहित जिले भर में किया जा रहा हैं।