उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज नवंबर माह के प्रथम दिन संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता की उपस्थिति मे सामूहिक वन्दे मातरम का गायन किया गया । इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, जिला खनिज अधिकारी मान सिंह, जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लाडिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र शुभांगी मित्तल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।