संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का शव
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत ग्राम टिकुरी टोला मे गत दिवस एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे पाया गया है। मृतक का नाम कैलाश पिता रामचरण उर्फ छोटे कुशवाहा 25 निवासी चंदिया बताया गया है। प्राथमिक जांच मे मृतक के चेहरे और गले पर गहरे जख्म पाये गये हैं। जिसे देख कर लगता है कि किसी धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। यह भी जानकारी मिली है कि आने वाली 2 मई को कैलाश कुशवाहा की शादी थी। जिसकी तैयारियां जारी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले की जांच और पूंछतांछ जारी है।
ट्रेक्टर की ठोकर से युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सेहरा टोला मे ट्रेक्टर की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम नरेन्द्र सिंह सरयाम 35 निवासी ग्राम कुरकुचा थाना पाली बताया गया है। जो कि बारात के सांथ सेहरा आया हुआ था। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नरेन्द्र नित्य क्रिया हेतु नाले के पास गया था। लौटते समय बस्कुटा की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे मे मौके पर ही नरेन्द्र की मौत हो गई। घटना के बाद मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
knx8vz