बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 2 यूनिट एक सांथ ठप्प हो जाने से प्रदेश मे बिजली संकट का खतरा पैदा हो गया है। बताया गया है कि बुधवार की दोपहर मे यूनिट नंबर 2 और 4 बंद हो गई। जबकि 3 नंबर इकाई 20 अप्रेल को ही बंद हो गई थी। इसके बाद संयंत्र मे केवल दो इकाईयों से महज 667 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। विदित हो कि प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 1340 मेगावाट है। जानकारों ने बताया कि 3 नंबर यूनिट के सुधरने मे एक सप्ताह का समय लग सकता है। इसी बीच दो यूनिट और ठप्प हो गई। इकाईयों मे आई खराबी और इनमे उत्पादन शुरू होने को लेकर कोई भी अधिकारी अभी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की दो और इकाईयां बंद
Advertisements
Advertisements