बांधवभूमि, तपस गुप्ता
जिले के मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की एक इकाई फिर से बंद हो गई है। बताया गया है कि बुधवार की रात ट्यूब लीकेज के कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा। यह खबर लगते ही प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटना के तत्काल बाद प्रबंधन खराबी के कारणो की जांच मे जुट गया। यूनिट को दुरूस्त करने की कोशिशें जारी हैं। विद्युत केन्द्र के निदेशक वीके कैलासिया ने बताया कि उन्हे कल रात से यूनिट बंद होने की जानकारी मिली है, जिसे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वे फिलहाल बाहर हैं। गौरतलब है कि बीते एक मांह के दौरान ताप विद्युत संयंत्र मे आये दिन इकाईयां ठप्प पड़ रही हैं। बार-बार बे्रकडाउन होने से जहां विद्युत का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, वहीं इनके मेंटीनेंस पर लाखों रूपये खर्च हो रहे हैं।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की इकाई फिर बंद
Advertisements
Advertisements