बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के बिरसिंहपुर पाली मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की एक यूनिट ठप्प हो गई है। बताया गया है कि 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली संयंत्र की यूनिट नंबर 2 के ईकोनोमाईजर ट्यूब मे अचानक लीकेज की समस्या आने के कारण इसे बंद करना पड़ा। यह जानकारी लगते ही अफसर यूनिट चालू करने मे जुट गए। वहीं प्लांट के अफसर इस मामले की जानकारी देने से बच रहे हैं। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के निदेशक वीके कैलाशिया ने बताया कि वे छुट्टी पर और इकाई के बारे मे उन्हे कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि पावर प्लांट मे एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार यूनिट बंद हुई है। विगत 16 नवंबर को भी यहां की एक यूनिट बंद हो गई थी। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद चालू किया गया था।
संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की एक इकाई ठप्प
Advertisements
Advertisements