संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे फिर हादसा

कपलिंग खुलने से लुढ़क गये गुड्स के डिब्बे, लाखों का नुकसान
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शायद ही ऐसा कोई महीना होगा, जिसमे यहां कोई दुर्घटना घटित न होती हो। सोमवार को प्लांट के वैगन ट्रीपलर मे कोयला अनलोडिंग करते समय कपलिंग खुल जाने से गुड्स के दर्जन भर डिब्बे पीछे की ओर लुढ़क गये, और ओवरहेड लाइन लाइटिंग टावर तोड़ते हुए स्टॉप से जा टकराये। इस घटना मे ओवर हेड लाइन लाइटिंग टावर, स्टॉप सहित पूरा सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे संयंत्र को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। यह घटना कैसे ओर किसकी लापरवाही से हुई, इस बारे मे संयंत्र का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बहरहाल सिस्टम की मरम्मत का कार्य चालू कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *