संघ का पथ संचालन 9 अक्टूबर को
बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई द्वारा आगामी 9 अक्टूबर को नगर मे पथ संचालन का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं सेवकों का पथ संचालन स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगा। जो सामुदायिक भवन, न्यायालय रोड, शांति मार्ग, पाली रोड, गांधी चौक, जय स्तंभ, हॉस्पिटल तिराहा होता हुआ पुन: स्टेडियम आकर संपन्न हो जायेगा। बताया गया है कि इससे पूर्व खंड स्तरीय विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिले भर के स्वयंसेवकों मे उत्साह देखा जा रहा है।