बांधवभूमि, उमरिया
जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कल 14 नवंबर को स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित की जायेगी। बैठक मे संगठन प्रभारी जगदीश सैनी एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि बैठक मे आगामी दिनो जिले मे आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध मे चर्चा होगी। आम बैठक के बाद संगठन प्रभारी श्री सैनी ब्लाक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई तथा समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों की जिला व ब्लाक कार्यकारिणी की पृथक-पृथक बैठक लेेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने समस्त ब्लाक तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से अपनी कार्यकारिणी सहित बैठक मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।
संगठन प्रभारी लेंगे कांग्रेस की बैठक
Advertisements
Advertisements