संगठन के महापुरूषों से प्रेरणा लें कार्यकर्ता

प्रशिक्षण वर्ग मे भाजपा पंचायत प्रतिनिधियों को मिला पूर्व सांसद ज्ञान सिंह का मार्गदर्शन
बांधवभूमि, उमरिया
महापुरूषों के त्याग और तपस्या के कारण ही भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा और अनुशासित संगठन बन सका है। पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, कुशा भाऊ ठाकरे जैसे अनेक युगदृष्टाओं ने जो मार्गदर्शन दिया उसका अनुसरण करके ही हम संगठन को मजबूत बनाने के सांथ देश और समाज की सेवा कर सकते हैं। उक्त आशय के उद्गार शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने गत दिवस स्थानीय सामुदायिक भवन मे पार्टी पक्ष के नवनिर्वाचित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। अपने उद्बोधन मे श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को संगठन के महापुरुषों के व्यक्तिव व बलिदान से अवगत कराते हुए वर्तमान परिदृश्य मे सरकार के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि भाजपा पक्ष के पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय रह कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुचायें। वर्ग का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह व वित्त विकास निगम की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के मुख्य आतिथ्य, बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह तथा अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी की उपस्थिति मे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जनता तक पहुचायें सरकार की नीतियां
इस अवसर पर वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने संगठन की कार्य पद्धति, भाजपा के सिद्धांत और आदर्श से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने जनप्रतिनिधियों से लोगों को भाजपा से जोडऩे की अपील की। प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र मे मुख्य अतिथि एवं जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह मरावी, पदम खेमका एवं पुष्पेंद्र पटेल ने भी अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन वर्ग के प्रभारी धनुषधारी सिंह ने किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष सुमित गौतम, पंजीयन मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह एवं अतिथि सत्कार जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह द्वारा किया गया। चारों सत्रों की अध्यक्षता पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, वरिष्ठ नेता हरिहर सिंह, संग्राम सिंह तथा बली सिंह द्वारा की गई।
निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण
वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे एवं संगठन प्रभारी विनोद यादव ने गत दिवस पार्टी के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *