संक्रांति पर हुई शिवालयों मे पूजा अर्चना
मंदिरों मे नहीं भरे मेले, कोरोना गाईडलाइन के तहत पहुंचे श्रद्धालु
बांधवभूमि, उमरिया
सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाये जाने वाले पावन पर्व मकर संक्रांति पर जिले भर के शिवालयों विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन भंडारों का आयोजन किया गया। कोरोना के कारण कई स्थानो पर प्रतिवर्ष भरने वाले मेलों का इस बार आयोजन नहीं हुआ परंतु मंदिरों मे श्रद्धालुओं ने पूर्व की भांति पहुंच कर भूत-भावन भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान मढ़ीवाह, सागरेश्वर धाम सहित अनेक धार्मिक स्थानो मे लोगों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मास्क पहन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए भगवान को विल्व पत्र एवं नैवेद्य इत्यादि अर्पित किये।
संक्रांति पर हुई शिवालयों मे पूजा अर्चना
Advertisements
Advertisements