श्रीमद्भागवत के सानिध्य से खुलता मुक्ति का मार्ग

श्रीमद्भागवत के सानिध्य से खुलता मुक्ति का मार्ग
सेमहरा मे ज्ञानयज्ञ का आयोजन, निकली विशाल कलश और शोभायात्रा
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर के रेलवे स्टेशन से समीपस्थ ग्राम पंचायत निपनिया की मां बिरासिन समिति सेमरहा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ विशाल कलश व शोभा यात्रा के सांथ हुआ। इस अवसर पर मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक प्रधान पुजारी बड़े महाराज जी सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्रीमद्भागवत महापुराण का वाचन विद्वान राष्ट्रीय प्रवक्ता पं. श्री गिरधारीशरण जी महाराज वृंदावन धाम के द्वारा किया जा रहा है। वहीं ज्ञानयज्ञ मे यज्ञाचार्य पण्डित श्री आनंदकृष्ण शास्त्री जी भी उपस्थित हुए हैं। कथा के प्रथम दिवस भागवत महापुराण के महात्म्य पर चर्चा करते हुए व्यास पीठाधीश महाराज जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण जीवन को कृतार्थ करने का महान साधन है। यह जीव को भव बंधन से मुक्त कराने एवं आत्मा को श्री हरि मे समाहित करने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होने कहा कि 84 लाख योनियों मे भटकते जीव को प्रभु परमात्मा ने मानव शरीर प्रदान किया ताकि इससे मुक्ति प्राप्त कर सके परंतु माया के आधीन हो कर वह अपने मूल उद्देश्य से बार-बार भटकता रहता है। यदि मानव श्रीमद्भागवत पुराण का सानिध्य प्राप्त कर ले तो निश्चित ही उसे सदैव के लिये ईश्वर का सानिध्य मिल सकता है। राजपूत उत्सव समिति ने जिले के समस्त धर्मानुरागियों से कार्यक्रम मे उपस्थित हो कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *