श्रीमती सुंदरी बाई का निधन, पगड़ी रस्म आज
उमरिया। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी थावर दास हेमनानी की माता एवं और पूज्य सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. नोतामल जी की पत्नी श्रीमती सुंदरी बाई का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। लगभग 95 वर्षीय श्रीमती हेमनानी कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहीं थीं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था। थावर दास, अशोक कुमार, चीजन दास, माधवदास सहित समस्त हेमनानी परिवार ने बताया है कि माता जी की पगड़ी रस्म आज 6 मार्च 2021, दिन शनिवार को अपरान्ह 4 बजे स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे आयोजित है। श्रीमती सुंदरी बाई के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्म शांति तथा परिजनो को कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।