श्री राम जी के आगमन पर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
भाजपा द्वारा जिले मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के मण्डल अध्यक्ष नीरज चंदानी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर उमरिया के मंदिरों मे भजन, कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे होंगे। इसके अलावा अयोध्या मे होने वाले आयोजन का लाईव प्रसारण स्थानीय चंदेल होटल के सामने दिखाया जायेगा। श्री चंदानी ने कहा कि यह समूचे देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है, जब रामलला अयोध्या के भव्य मंदिर मे विराजमान होने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिये पूरे शहर मे दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा। घर, मंदिर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानो मे दीपक जलवाये जायेंगे। इससे पहले सुबह प्रभात फेरियां निकाली जायेंगी। उन्होने नागरिकों सेे इस महाअभियान मे योगदान देने तथा कम से कम 11 राम ज्योति प्रज्वलित कर दीपावली मनाने का अरग्रह किया है।