शहडोल/सोनू खान। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह के दिल्ली से संपर्क क्रांति ट्रेन से लौटते समय शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा के नेतृत्व में श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने अपर महाप्रबंधक श्री सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें रेल कर्मचारियों एवं स्थानीय रेल यात्रियों की समस्याओं एवं सुविधाओं से रूबरू कराते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौप कर हुए उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल कर पूरा करने का आश्वासन दिया। अपर महाप्रबंधक श्री सिंह के साथ मुख्य यात्री एवं यातायात प्रबंधक बिलासपुर यशवंत कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।
शटल ट्रेन चलाई जाए
श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों ने इस दौरान विशेष रूप से ट्रेन क्रमांक 51606-51605 चिरमिरी-कटनी शटल जो कि काफी दिनों से बंद पड़ी है उसे दैनिक रेल यात्रियों के हित में में चलाए जाने का भी आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में विशेष रुप से ए के मोहंती, पीएस राव, बीबी शर्मा, एस के मिश्रा, आनंद गजबिए, अजीत बागे, राजेश गजबिए, आलोक सरकार एवं एलडी तोमर उपस्थित रहे।