श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का शपक्ष ग्रहण 26 अगस्त को
जिला इकाई की बैठक मे हुई कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार-विमर्श
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को स्थानीय रेस्ट हाउस मे अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संघ के प्रदेश सचिव मेंहदी हसन, मंडल कार्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह तथा सदस्य नीरज सिंह रघुवंशी, शहडोल संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल बाबा पाठक, उपाध्यक्ष राम सजीवन उपाध्याय, सचिव स्वयंवर शमा, संयुक्त सचिव वंशरूप शर्मा, जिला महासचिव विजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे आगामी दिनो आयोजित होने वाले संभागीय सम्मेलन एवं 26 अगस्त के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श के सांथ जिला कार्यकारिणी के रिक्त पदों की पूर्ति करते हुए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। बताया गया है कि संघ की जिला इकाई एवं ब्लाक अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया की गरिमामय उपस्थिति मे 26 अगस्त को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जायेगा। बैठक के उपरांत नवागत जिला कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान से भेंट की गई।
Related
Advertisements
Advertisements