घरों-मंदिरों मे हवन-भण्डारों का आयोजन, शोभायात्रा ने किया नगर भ्रमण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे शनिवार को अक्षय तृतीया का पावन पर्व एवं भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह आवेशावतार की पूजा-अर्चना की गई। जिला मुख्यालय मे अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा प्रात: 9 बजे सगरा मंदिर मे हवन, पूजन किया गया। सायं 4 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन मे भगवान की भव्य शोभायात्रा निकली जो नगर भ्रमण करते हुए सगरा मंदिर पहुंची। जहां राधाकृष्ण रासलीला मंचन के उपरांत महाआरती और विशाल भण्डारे के सांथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के अध्यक्ष सीके दुबे, दिलीप पाण्डेय, राजेश शर्मा, कैलाश द्विवेदी, रामकिशोर चतुर्वेदी, शारदा गौतम, संतोष द्विवेदी, अरूण त्रिपाठी, चंद्रप्रताप तिवारी, सुमित गौतम, संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या मे ब्राम्हण समाज के नागरिक उपस्थित थे। मंच का संचालन रविशंकर तिवारी (राजा) ने किया।
भगवान के जीवन से मिलती शिक्षा: कलेक्टर
परशुराम जयंती पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मािनत किया गया। सगरा मंदिर परिसर मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि परशुराम जी का जीवन संघर्षो से भरा रहा। उन्होने अपने तपोबल से समाज मे शांति और सद्भावना का मार्ग प्रशस्त किया। उनके जीवन से समूची मानवजाति को शिक्षा मिलती है।
न चहल-पहल, न बजी शहनाई
अक्षय तृतीया पर सवार्थ सिद्धि योग होने के कारण हर वर्ष जिले भर मे बड़े पैमाने पर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जिसके कारण जहां टेण्ड, बैण्ड, होटल आदि बुक रहते हैं, वहीं बाजारों मे काफी भीड़ उमड़ती है। इस दिन बाल विवाहों की आशंका को देखते हुए उन्हे रोकने के लिये प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ती है, परंतु इस बार मुहूर्त न होने से शहर मे सन्नाटा पसरा रहा और कहीं पर भी कोई चहल-पहल दिखाई नहीं दी।
मानपुर मे आज पूजे जायेंगे जामदग्न्य
मानपुर मे भगवान परशुराम की जयंती आज 23 अप्रेल को मनाई जायेगी। इस अवसर पर नगर मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रेणुका नंदन, जमदग्नि पुत्र परशुराम जी का अवतरण दिवस स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड मे धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर विशाल ब्राम्हण समागम भी आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान की पूजा-अर्चना और हवन-भण्डारे के सांथ होगा। अंत मे 3 बजे से परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। समस्त विप्रजनो एवं गणमान्य नागरिकों से सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
नौरोजाबाद मे धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। भगवान परशुराम जी की जयंती जिले के चंदिया, पाली सहित कई क्षेत्रों मे उल्लासपूर्व मनाई गई। नौरोजाबाद स्थित श्री राम जानकी मंदिर मे सुबह से ही बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंदिर मे दिन भर भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना, हवन और भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम चलते रहे। दोपहर बाद भंडारा शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे समीपस्थ ग्राम पिनौरा स्थित हनुमान मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। जो श्री राम जानकी मंदिर पीपल चौक मे संपन्न हुई। कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. जितेन्द्र जाट, थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह आदि अन्य अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्रद्धाभाव से हुई परशुधर की आराधना
Advertisements
Advertisements