नई दिल्ली। दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला हो गया। यह हमला रोहिणी में एफएसएल के बाहर हुआ। बताया जाता हैं कि हमलावरों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब सुरक्षित है। पुलिस ने आफताब की जेल वेन पर हमला करने वाले लोगों को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक का नाम निगम गुज्जर और दूसरे का कुलदीप ठाकुर है। दोनों गुरुग्राम के रहने वाले है। ये खुद को हिन्दू सेना से बता रहे हैं इसे वेरीफाई किया जा रहा है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस वैन आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ परीक्षण के बाद पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से वापस जेल ले जा रही थी।जानकारी के अनुसार कुछ लोग एक कार में आए। जेल वैन के बाहर आते ही इन्होंने अपनी गाड़ी इस वैन के आगे लगा दी। वैन के ड्राइवर ने वैन को आगे बढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद ये लोग गाड़ी से उतरे और तलवार से हमला कर दिया। बता दें आफ़ताब जेल से दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की वैन में आया था। खतरे को भांपते हुए थर्ड बटालियन के जवानों ने अपने हथियार निकाल लिए और हवा में लहरा दिए। इसके बाद वो आफ़ताब को सुरक्षित निकाल कर ले गए। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ले जा रही पुलिस वैन पर हमला
Advertisements
Advertisements