श्रद्धा और दुलार से विदा हुए गणपति

श्रद्धा और दुलार से विदा हुए गणपति
अगले साल फिर आने का अनुनय, जिले भर मे मनाई गई अनंत चतुर्दशी
उमरिया। प्रथम पूज्य गणपति को कल श्रद्धा और दुलार के सांथ विदाई दी गई। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस फिर जल्दी आ के नारों के सांथ रथों पर सवार भगवान विसर्जन स्थलों की ओर चले। इस दौरान बैण्ड-बाजों के सांथ थिरकते भक्तों का असीम प्रेम देखते ही बनता था। क्या महिलायें, बच्चे, क्या बूढ़े और जवान, सभी इस बेला मे सहभागी बने। जिससे जैसे बना, उसने अपने आराध्य को उस तरह से रूखसत किया। किसी ने टेम्पो तो किसी ने ट्रेक्टर और किसी ने कार पर बैठा कर उन्हे कुण्ड तक पहुंचाया। कई परिवार हाथों मे ही प्रतिमायें लेकर भी पहुंचे। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चल समारोह, जुलूस तथा डीजे आदि प्रतिबंधित किये गये थे। जिसकी वजह से प्रतिमाओं को पण्डालों से सीधे विसर्जन स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम को सुचारू व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह के निर्देश पर जिले भर मे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।
दोपहर से होने लगा विसर्जन
शहर के खलेसर घाट और फिल्टर प्लांट के समीप नगर पालिका परिषद के सीएमओ शशिकपूर गढपाले के निर्देशानुसार बनाये गये कुण्डों मे दोपहर बाद से ही विसर्जन शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के सांथ नगर पालिका के कर्मचारी भी तैनात रहे। शाम होते-होते प्रतिमाओं का आना बढ़ गया। लोगों ने बड़ी ही शंति का परिचय देते हुए एक-एक करके मूर्तियों को कुण्ड मे प्रवाहित किया।
पाली मे डेढ़ सौ से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन
जिला मुख्यालय की तरह अन्य नगरीय क्षेत्रों मे भी विसर्जन के लिये पृथक से व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी निर्देशानुसार बिरसिंहपुर पाली के गंजरा घाट पर विसर्जन कुण्ड बनाया गया। जिसमे शाम तक 150 से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका था। इसी तरह नगर पंचायत मानपुर के सौजन्य से सोन नदी के समीप अलग से कुण्ड बनवाया गया था, जिसमे 7 बजे तक 18 मूर्तियों को प्रवाहित किया गया था।
नौरोजाबाद मे भी बेहतर इंतजाम
जिले के कोयलांचल क्षेत्र नौरोजाबाद मे नगर पंचायत की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना राठौर के प्रयासों से जोहिला नदी के पास अलग से विशाल कुण्ड बनवाया गया। जहां बड़ी संख्या मे गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। अनंत चतुर्दशी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र मे जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस अवसर पा थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, सीएमओ रीना राठौर, नोडल अधिकारी संदीप शुक्ला, दुर्गा रजक, प्रदीप अवधिया, कालीचरण महोबिया, ओमप्रकाश झारिया, शिव कुमार कोरी, गया बर्मन, कौशल लहरे, प्रदीप श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम गर्ग, टांडेकर, कनक पांडे सहित नपा, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *