शौचालय न होने से ‘आम आदमी’ का परचा निरस्त

निकाय चुनाव: पाली मे संवीक्षा की कार्यवाही संपन्न, मैदान मे 84 दावेदार, आज नाम वापसी
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
नगर पालिका परिषद बिरसिंहपुर पाली मे शौचालय न होने के कारण एक उम्मीदवार का परचा निरस्त हो गया। बताया जाता है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत वार्ड क्रमांक 7 से आम आदमी पार्टी की आशा प्रजापति द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया था। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान आपत्ति दर्ज कराई गई कि अभ्यर्थी के घर मे व्यक्तिगत शौचालय नहीं है। जिसकी वजह से पीठासीन अधिकारी द्वारा उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 1 से रीनू बाई और जमुनी सिंह का नामांकन जातिप्रमाण पत्र के आभाव मे तथा वार्ड नंबर 7 से सुनीता प्रजापति सहित कुल 4 नामांकन निरस्त हुए हैं। जिसके बाद अब कुल 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे शेष रह गये हैं।
आज आवंटित होंंगे प्रतीक चिन्ह
बताया गया है कि आज 15 सितंबर को नाम वापसी के उपरांत शेष उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जायेगा। इसी के सांथ सभी वार्डो मे तस्वीर पूरी तरह साफ हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि नगर के कुल 15 वार्डो के 24 बूथों मे 27 सितंबर को मतदान कराया जायेगा। मतों की गणना 30 सितंबर को होगी।
कांग्रेस ने घोषित किये पाली के प्रत्याशी
कांग्रेस द्वारा जिले की नगर पालिका परिषद पाली के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने बताया कि जिला संगठन प्रभारी बृजबिहारी पटेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वार्ड नंबर 1 से मधु सिंह, वार्ड नंबर 2 से संतोष कुमार, वार्ड नंबर 3 से पंकज प्रधान, वार्ड नंबर 4 से संध्या कोल, वार्ड नंबर 5 से सिया बाई, वार्ड नंबर 6 से मनीषा कुशवाहा, वार्ड नंबर 7 से किरण प्रजापति, वार्ड नंबर 8 से संजीव खण्डेलवाल, वार्ड नंबर 9 से गौरव अग्रवाल, वार्ड नंबर 10 से रवि प्रजापति, वार्ड नंबर 11 आरती अवधिया, वार्ड नंबर 12 से संगीता सिंह, वार्ड नंबर 13 से स्नेहलता विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 14 से बेबी कोल तथा वार्ड नंबर 15 से रामजी रौतेल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *