शोर न शराबा, और खत्म हो गई गैस सब्सिडी
घरेलू सिलेण्डर पर मिलने वाली छूट खत्म, अब खाते मे आ रहे 5 रूपये 4 पैसे
उमरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब देश की जनता से घरेलू गैस की सब्सिडी छोडऩे का आग्रह नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी मंशा पेट्रोलियम कम्पनियों ने बड़ी ही आसानी से पूरी कर दी है। पिछले कई सालों से आम उपभोक्ताओं घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म होने की कगार पर है। अप्रेल मांह तक जहां सब्सिडी के नाम पर लोगों के खाते मे 191.04 रूपये डाले जा रहे थे, वहीं अब मात्र 5 रूपये 04 आ रहे हैं। समझा जाता है कि यह सब्सिडी किसी भी समय खत्म हो जायेगी। यदि जारी भी रही तो इसके मिलने और न मिलने का कोई औचित्य नहीं है।
सब्सिडीलेस हो गई जनता
घरेलू गैस पर दी जा रही छूट खत्म होने से गरीब और मध्यम वर्ग की जेब पर करीब 200 रूपये अतिरिक्त भार पड़ा है। मजे की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना का विरोध होना तो दूर शोर तक नहीं हुआ। दरअसल यह सब बड़ी चालाकी के सांथ योजनाबद्ध तरीके से किया गया। यही कारण है कि लोगों को पता ही नहीं चला कि वे कब सब्सिडीलेस हो गये।
इस तरह किया गया खेल
जानकारों का मानना है इसके लिये भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने वाला फण्डा अपनाया गया। मतलब लोगों के आक्रोष से बचने के लिये काम को धीरे-धीरे अंजाम देने की रणनीति। जरा सा गौर करने पर यह पूरा माजरा आसानी से समझा जा सकता है। कम्पनियों द्वारा मई 2020 मे अचानक गैस सिलेण्डर के दाम 170 रूपये घटा दिये गये। अर्थात अब सिलेण्डर की कीमत 770.50 रूपये से घट कर 600 रूपये हो गई। इसी के सांथ लोगों को मिलने वाली 191 रूपये सब्सिडी भी पूरी तरह खत्म कर दी गई। फिर जून से सिलेण्डर के दाम बढऩे शुरू हुए और सब्सिडी भी चालू हई पर केवल 6 रूपये 54 पैसे। गत 2 दिसंबर और 15 दिसंबर को सिलेण्डर के दाम 50-50 रूपये बढ़ा दिये गये। इस तरह सिलेण्डर कीमत फिर बढ़ कर 717 रूपये हो गई जबकि सब्सिडी 5 रूपये 4 पैसे दी जा रही है।
92 पार हुआ पेट्रोल, डीजल 83 के पास
इधर अंतराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल के दाम स्थिर होने के बावजूद देश मे पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कम्पनियों द्वारा इस तरह दाम बढ़ाये गये कि लोगों को महसूस भी नहीं हुआ और काम भी हो गया। बताया जाता है कि पिछले वर्ष के मुकाबले पेट्रोलियम पदार्थो मे 10 से 15 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नगर मे पेट्रोल 92.88 और डीजल 82.97 रूपये तक पहुंच गया है।
शोर न शराबा, और खत्म हो गई गैस सब्सिडी
Advertisements
Advertisements