शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
जम्मू । सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम आतंकियों से दो-दो हाथ कर रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को जिले के कनिगम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। तलाशी के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। दूसरी ओर, सुरक्षाबलों ने त्राल के गांव सैयदाबाद इलाके से आतंकियों को मदद करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सैयदाबाद में तलाशी के दौरान आमिर अशरफ खान पुत्र मोहम्मद अशरफ खान निवासी सैयदाबाद पस्तूना को एक चीनी हथगोले के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ त्राल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Advertisements
Advertisements