शुरूआत नहीं आयोजन की निरंतरता सराहनीय

शुरूआत नहीं आयोजन की निरंतरता सराहनीय
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया पैराडाईज गोल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ
उमरिया। खेल मे हार-जीत नहीं टीम भावना मायने रखती है। इससे एकता, एकाग्रता संघर्ष क्षमता और सद्भावना बढ़ती हैं। किसी भी आयोजन को शुरू करने से अधिक चुनौतीपूर्ण होता है उसकी नियमितता बनाये रखना। पैराडाईज क्लब ने टूर्नामेंट का न सिर्फ लगातार आयोजन किया बल्कि इसे साल दर साल बेहतर बनाने का प्रयास किया। जिसका नतीजा है कि प्रतियोगिता ने देश भर मे अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। यही आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है। उक्त आशय के विचार शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कलेक्टर की बॉल पर मंत्री का प्रहार
पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय खेल स्टेडियम मे शासन की आजाक मंत्री एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह ने समारोह के अध्यक्ष, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की बाल पर करारा प्रहार कर किया। इससे पूर्व मंत्री द्वारा क्लब का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के 24वें सोपान विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात पहला मैच खेल रही रीवा एवं जबलपुर संभाग के खिलाडिय़ों, अंपायर नृपेंद्र सिंह तथा संजीव सतनामी, कमेन्ट्रेटर बृजेश शर्मा तथा स्कोरर से परिचय प्राप्त किया।
प्रतिभाओं को मिलेगा मार्गदर्शन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उमरिया जैसी छोटी जगह पर इतना वृहद टूर्नामेंट अपने आप मे प्रशंसनीय है। प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमो के तहत किया जा रहा है, सांथ ही इसमे अच्छी टीेमें भाग ले रही है। उन्हे विश्वास है कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जिले मे क्रिकेट की प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे प्रेरित हो कर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने मे सफल होंगे।
आठ टीमे ले रही हिस्सा
आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 23 वर्षो से चल रही है। हमेशा की तरह इस बार भी प्रतियोगिता मे देश के आठ राज्यों की चुनी हुई टीमे हिस्सा ले रहीं हैं। आयोजन का समापन 28 फरवरी को होगा। इस अवसर पर मनीष सिंह, मिथिलेश मिश्रा, अरविंद बंसल, शंभू खट्टर, नारायण गोयनका, रानी शुक्ला, सुधा द्विवेदी, उमा महोबिया, राजेंद्र कोल, रचना गौतम सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव मान सिंह, सह सचिव नीरज चंदानी, दीपम दर्दवंशी सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
सुपर ओवर मे रीवा ने जीता मैच
पैराडाईज गोल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच बेहद रोमांचकारी रहा। जिसमे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा ने 18.4 ओवर मे 128 रन बनाये। जवाब मे जबलपुर की टीम भी 20 ओवर मे 128 रन ही बना सकी। मैच का फैंसला सुपर ओवर मे हुआ, जिसमे रीवा ने जबलपुर को परास्त कर दिया।
आज का मैच
आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट मे आज 20 फरवरी को महाराष्ट्र एवं झारखण्ड के बीच मुकाबला होगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *