नईदिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा। ये २९ दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए सरकार और विपक्ष ने मोर्चेबंदी कर ली है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने सीमा की स्थिति, आर्थिक स्थिति और किसानों को एमएसपी का मसला उठाने का फैसला किया है। कांग्रेस दोनों सदनों में अपनी टीम बरकरार रखेगी। वह लद्दाख में चीन के कथित अतिक्रमण के मुद्दे पर हंगामा करने की तैयारी कर रही है। पार्टी का कहना है कि एलएसी पर २२ महीने से तनाव है, पर संसद में एक बार भी चर्चा नहीं हुई है। कांग्रेस सीमा मसले पर सामूहिक संकल्प लाने की तैयारी में है। दूसरी ओर, इस समय संसद में ३५ बिल लंबित हैं। सरकार १६ नए बिल पेश करने वाली है। इनमें ४ बिल संविधान संशोधन करते हुए तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में नई जनजातियों को आरक्षण देने के लिए हैं। देश के ५१ अर्थशाियों ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने और मातृत्व लाभ को तीन गुना करने की मांग की है।
शीत कालीन सत्र मे विपक्ष उठाएगा 14 मुद्दे, केंद्र ला रहा 16 बिल
Advertisements
Advertisements