एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी) संचालन एसके पॉल ने दी जानकारी
अंतर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता का समापन
बाधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। लंबे समय से कानूनी उलझनो मे फंसी मालाचुआ ओपन कास्ट माईन्स जल्द ही भूमिगत खदान के रूप मे शुरू हो जायेगी। उक्त जानकारी गत दिवस नौरोजाबाद मे आयोजित एसईसीएल अन्तर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता के दौरान कम्पनी के निदेशक (तकनीकी) संचालन एसके पाल द्वारा दी गई। उन्होने बताया वन विभाग द्वारा खदान को लेकर कुछ आपत्तियां की गई थी। जिसकी वजह से मालचुआ खदान को भूमिगत खदान के रूप मे संचालित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जारी हैं।
11 टीमो ने लिया हिस्सा
अन्तर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता मे एसईसीएल की 11 टीमो ने हिस्सा लिया। बताया गया है कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देशन मे आयोजित की जाती है, परंतु कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्ष तक इसका आयोजन नहीं हो सका। इस बार यह इसे जोहिला क्षेत्र मे सम्पन्न कराया गया। जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे ने बताया की इसका मकसद खान बचाव दलो के बीच निश्चित नियमो के अनुसार स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कराना है। ऐसे आयोजनो से जहां बचाव दलों की दृढ़ता बनी रहती है, वहीं परस्पर ज्ञान का आदान-प्रदान भी होता है। प्रतियोगिता का आयोजन जनता के बीच किया गया, जिससे खान मे काम करने वाले मजदूरों के परिवार इस बात के लिये सुनिश्चित रहें उनके परिजन कार्य के दौरान आपातकाल स्थिति मे भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कुश्मुण्डा-दीपिका गेवरा रहे अव्वल
प्रतियोगिता मे कुश्मुण्डा एवं दीपिका गेवरा ने सयुक्त रूप से प्रथम, जोहिला ने द्वितीय और कोरबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, मुख्य अतिथि उप महानिदेशक खान सुरक्षा मलय टिकेदार, निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल, निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर क्षेत्र अशोक कुमार मिश्रा, डीएफ जी श्रीनिवासन, डीएमएस बिलासपुर देवकुमार, महाप्रबंधक खान बीपी सिंह, महाप्रबंधक बचाव जीपी शर्मा, उज्ज्वल टाह सहित एसईसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
शीघ्र खुलेगी मालाचुआ कोयला खदान
Advertisements
Advertisements
बहुत बहुत धन्यवाद बेरोजगारो को रोजगार के अवसर मिलेगा