शिवानी पैरामेडिकल कालेज में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

शहडोल। बेटी है तो कल है, अगर बेटी है तो संसार है, समाज है, परिवार है। नारी का विकास और सम्मान ही देश व समाज को मजबूत करेगा। उक्त आशय के विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी शहडोल जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट ए.के त्रिपाठी  ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज शहडोल मे आयोजित विधिक सेवा जागरूकता शिविर में संस्था के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लिंग परीक्षण व उसके दुष्परिणाम विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि की आंसदी से व्यक्त किये। कायर्क्रम में उपस्थित संस्था शिवानी पैरामेडिकल काॅलेज संचालक डा.डी.के.द्विवेदी ने भारतीय संस्कृति मे नारी के सम्मान और योगदान विषय पर छात्र छात्राओ को विस्तार से बताया एव लिंग परीक्षण के दुष्परिणाम के बारे जानकारी दी। कायर्क्रम में बी.एस.सी नसिर्ग व जी.एन.एम. छात्र/छात्राओं द्वारा भ्रूण हत्या पर एक नुक्कड नाटक का भी मंच आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज नर्सिंग की प्रभारी मंगला श्रीवास, दिव्या लखेरा, सिमरन बानो, कविता पटेल भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग शिक्षक संदीप यादव द्वारा किया गया।
  
6723 विद्यार्थियों ने दी सामान्य ज्ञान की परीक्षा
शहडोल। स्वाधीनता के 75 वें वर्ष में पूरा देश इस वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, जिस हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल विभाग में भी एक संभाग स्तरीय वृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता हेतु संभाग के 18 स्थानों पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिन सभी परिक्षा केन्द्रों को मिलाकर कुल 6723 छात्र-छात्राओं ने आज परीक्षा दी।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अज़ादी के संघर्ष काल की घटनाओं से अवगत कराना था। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 75 प्रश्न स्वतंत्रता संग्राम व सामान्य मानसिक योग्यता के थे। प्रतोयोगिता सम्पन्न होने के उपरांत अब 15 नवंबर की सुबह प्रश्नो के सही उत्तरों की आंसर की जारी की जाएगी। तथा उत्तरपुस्तिका की जाँच होने के उपरांत 24 नवंबर 2021 को परीक्षा परिणाम व मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
जिसके उपरांत विद्यार्थी परिषद संभाग केन्द्र शहडोल नगर में एक बड़ा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिमसें संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5100 रुपए नगद, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर 3100 रुपए नगद स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र, तृतीय स्थान पर 2100 रुपए नगद स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र, प्रदान करेंगे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *