- छिंदवाड़ा में आज से 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन
- प्रदेश के सभी शहरों में अब हर संडे लॉकडाउन
- सरकारी दफ्तर सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे
भोपाल। मप्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। बुधवार को आपात बैठक में शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश के सभी शहरों में संडे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। वहीं छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से अगले 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव गृह राजेश राजौरा के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। उसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया की सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। इनकी टाइमिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी। शनिवार और रविवार दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा।
कोरोना ने दो जजों का निधन
प्रदेश में बुधवार को कोरोना ने दो जजों की जान ली। जबलपुर हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस की बुधवार दोपहर को कोरोना से मौत हो गई। वे हिमाचल जस्टिस भी रह चुके हैं। इधर, सतना में कोरोना से 52 साल के अपर सत्र न्यायाधीश की मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पत्नी बीमार है। खंडवा में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कलेक्टर ने निर्णय लिया है कि शहर में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
Advertisements
Advertisements