शिवराज को भेजी टिमटिमाती लालटेन

शिवराज को भेजी टिमटिमाती लालटेन
अघोषित कटौती और बेजा बिलों के विरोध मे कांग्रेस ने घेरा विद्युत कार्यालय
उमरिया। शिवराज सरकार अन्य उपक्रमो की तरह विद्युत मण्डल को भी बेंचने की फिराक मे है। दरअसल पावर सप्लाई तथा अन्य गड़बडिय़ों की आड़ मे वह यह साबित करना चाहती है कि इस महकमे को चलाना उसके बस मे नहीं है, ताकि इसे उद्योगपतियों के हवाले करने का रास्ता बन सके। जनता के सांथ मण्डल के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क हो जाना चाहिये। उक्त आशय के विचार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने ट्रांसफार्मर न बदले जाने, अघोषित कटौती और बिजली के भारी भरकम बिलों के खिलाफ पार्टी की जिला इकाई द्वारा मण्डल कार्यालय के घेराव तथा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। घेराव के उपरांत महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन तथा टिमटिमाती लालटेन प्रशासन को सौंपी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार के इशारे पर विद्युत मण्डल जनता के सांथ धोखाधड़ी कर रहा है। जिले मे 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। हाल ही मे गावों मे थ्री फेस की सप्लाई मे भी कमी कर दी गई है। अघोषित कटौती से हाल बेहाल हैं। जबकि बिजली के बिल लोगों को करंट मार रहे हैं।
अब क्यों नहीं बोल रहे शिवराज
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के दौरान लोगों से बिल जमा न करने और कटने के बाद कनेक्शन जोडऩे की डींग हांकने वाले सीएम शिवराज अब नदारत हैं। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। अनैतिक रूप से सत्तासीन हुई भाजपा ने पूर्व की कमलनाथ सरकार द्वारा लागू कल्याणकारी योजनायें बंद कर दी हैं। उन्होने बताया कि यह आंदोलन सांकेतिक है। यदि अन्याय और शोषण जारी रहा तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन कर जनता को न्याय दिलायेगी।
बिजली समस्या से जनजीवन प्रभावित:पटले
अमरकण्टक से आईं संगठन प्रभारी, कांग्रेस नेत्री श्रीमती यशोदा पटले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली की भीषण समस्या से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सत्ता के मद मे डूबी भाजपा सरकार लोगों की सुध लेने को तैयार नहीं है। आने वाने चुनावों मे जनता उसे जरूर सबक सिखायेगी।
सरकार पर बरसे नेता
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर हुए मण्डल घेराव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिजली समस्या, मंहगाई, किसान, जनता और व्यापरियों के शोषण के मुद्दों पर सरकार को जम कर खरी खोटी सुनाई। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, किसान एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र पट्टा, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, लालबहादुर सिंह, मनोज सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, इंजीनियर विजय कोल, आकाशदीप शुक्ला, वासुदेव सिंह उटिया, फूल सिंह परस्ते, अशोक मिश्रा, नीरज सिंह, पीएन राव, शिशुपाल यादव, श्याम किशोर आदि ने संबोधित किया। मंच का संचालन अशोक गोंटिया द्वारा किया गया।
कोने-कोने से आये कार्यकर्ता
बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किये गये इस आंदोलन मे जिले के कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, ध्रुव सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, अब्बू, निरंजन सिंह, युवा कांग्रेस मानपुर विस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, सुखराज सिंह, नरेन्द्र सिंह पप्पू, सुजान अग्रवाल, सत्येन्द्र सिंह, प्रहलाद यादव, सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप यादव, मयंकप्रताप सिंह, ताजेन्द्र सिंह, रघुनाथ सोनी नासिर अंसारी, बिहारी सिंह, सरदार सतवंत सिंह, हाजी शाहिद अली रज्जू, धनप्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, ऋतुराज सिंह, खुर्रम शहजादा, संजय पाण्डेय, मोहित सिंह, लालभवानी सिंह, शास्वत सिंघई, आयुष सिंह गहरवार, अशोक गुप्ता, संतोष सिंह ददरौडी, धनीलाल राठौर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, लल्ला चौधरी, कौशल चौधरी, रंजीत सिंह, नानकराम राजपूत, दयाराम राय, कपूरचंद साहू, राघवेन्द्र सिंह, केपी सिंह, दुर्गा गुप्ता, इशरत खान, वंशरूप शर्मा, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, घनश्याम सोनी, ऊषा प्रजापति, धीरेन्द्र सिंह बांका, राजन सिंह, रामकिशोर जयसवाल, ललन सिंह, एशोराम सिंह, लेखराम सिंह राठौर, अफजल खान, सुनीता बर्मन, असीरन बी, दुर्गा राय, सुनीजा बर्मन, रामलली कोरी, ऊषा दाहिया, सज्जो बी, लक्ष्मी गुप्ता, सफीक मोहम्मद, सतीष मिश्रा, धन्नू सिंह, सुनील यादव, आनंद कुमार, राहुल सिंह, करन सिंह, बदन अगरिया, मनोज सिंह, रामलखन यादव, नारायण सिंह राठौर, मूलचंद सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, गोपाल सिंह, शैलेन्द्र चौधरी, रमेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, धीरज प्रसाद यादव, महेश प्रसाद जैसवाल, राजेन्द्र शुक्ला, रामनरेश सिंह, किशोर सिंह, रावेन्द्र कुमार द्विवेदी, मंगल रैदास, नीलेश रत्न गौतम, इन्द्र कुमार, रामकृपाल, दीलचंद सिंह गोंड़, अनिकेत यादव, गोलू यादव, महेश सिंह गोंड़, बाबूलाल यादव, लाला यादव, सुमेन्द्र सिंह राठौर, सतेंद्र यादव, महेश राय, अमित राय, झाला, रामसहाय, विवेक रावतसहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *