शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में वैन के पलटकर सिंध नदी में गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बंगाल के रहने वाले मजदूर वीरा गांव में पुल निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना शिवपुरी से करीब 25 किलोमीटर दूर हीरापुर गांव के पास तड़के दो बजे हुई। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है, कि दुर्घटना इसकारण हुई क्योंकि वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया, इससे वाहन नदी में गिर गया। पुलिस ने बताया कि चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।मजदूर सोमवार की रात ट्रेन से झांसी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि झांसी से वे बस से शिवपुरी के पडोरा गांव पहुंचे। मृतकों में तीन की पहचान हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला, खाहुल अमीन और हकीम मुस्तफा के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल
रांची। रांची-पटना फोरलेन पर आज रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक के निकट एक अनियंत्रित ट्रेलर ने आधा दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, इस सड़क हादसे में 4 लोगांे की मौत हो गयी और 4 अन्य लोग घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच पर रामगढ़ के पटेल चौक के निकट अनियंत्रित ट्रेलर ने सबसे पहले रांची की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल को अपनी चपेट में ले लिया और फिर एक-एक कर 4 कारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक चार पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गयी ।इस पूरी घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और 4 अन्य लोग घायल हो गये। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चारों गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया। बाद में काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर को हटाकर सभी को शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सबसे पहले क्रेन और जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।