शिव ‘राज’ मे हुआ आस्था का अपमान

महाकाल लोक, सतपुड़ा आगजनी घटना के विरोध मे कांग्रेस ने दिया धरना
उमरिया। भाजपा ने सत्ता को केवल पैसा कमाने का जरिया माना है। चाहे युवाओं की नौकरी हो, ठेका, नदी खोद कर रेता निकालना, परीक्षा, टेण्डर या फिर सरकारी संपत्ति को बेचने की बात। हर काम मे उनका लक्ष्य भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भरना है। अब तो लालच भगवान के महालोक तक पहुंच गई। जहां कमीशनबाजी से कराये गये घटिया निर्माण हल्की सी हवा मे ही उड़ गये। इससे सरकारी राशि का दुरूपयोग तो हुआ ही, करोड़ों देशवासियों की आस्था का अपमान भी हुआ है। उक्ताशय की के उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ गांधी चौक उमरिया मे आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहनो, माताओं, किसानो युवाओं से रिश्ते जोड़ कर उन्हे कलंकित करते हैं। लाडली बहना योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमे सार्वजनिक तौर पर महिलाओं को पैसे का लालच दिया गया। कोई भी भाई इस तरह नहीं कर सकता।
राष्ट्रपति के अपमान से आहत आदिवासी समाज
पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहडोल आ रहे हैं। इस मौके पर वे सरकारी पैसे से आयोजित कार्यक्रम मे आदिवासियों को रिझाने की कोशिश करेंगे। हाल ही मे उन्होने संसद के नये भवन का लोकार्पण महामहिम राष्ट्रपति से नहीं कराया। जिससे समूचा आदिवासी समाज आहत है। प्रदेश की जनता मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भाजपा के कुशासन से तबाह हो चुकी है। आने वाले 2023 मे लोग हर चीज का हिसाब लेने के लिये तैयार बैठे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश मे अब कमलनाथ जी के नेतृत्व मे कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है।
हालत पतली देख खोला घोषणाओं का पिटारा
संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री को 18 सालों तक बहन की याद नहीं आई। सर्वे मे अपनी कुर्सी खिसकते देख उनके द्वारा आनन-फानन मे घोषणाओं का पिटारा खोल दिया गया है, परंतु जनता अब भाजपा और शिवराज के झांसे मे नहीं आने वाली। कार्यक्रम मे ठाकुरदास सचदेव, प्रवक्ता अशोक गौटिया, ध्रुव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, निरंजन प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, मुकेश तिवारी, वासुदेव सिंह उटिया, मो. आजाद, पार्षद संजय पाण्डेय, नासिर अंसारी, गौरीशंकर प्रजापति, मिथलेश राय, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, ओमप्रकाश सोनी, मुकेश सिंह, ताजेन्द्र सिंह, मयंक सिंह, ललन सिंह, देवबहादुर सिंह, पीएन राव, राजेन्द्र महाबिया, शंकर सिंह, श्रीमती रेखा सिंह, दुर्गावती सिंह, डॉ. बेटी बाई, संतोष सिंह, वंशस्वरूप शर्मा, आदित्य तिवारी, राजीव सिंह, प्रहलाद यादव, श्यामकिशोर तिवारी, ताराचंद राजपूत, मो मोबीन, उमेश कोल, चंदू राठौर, भैयालाल कोल, मो. खुर्रम शहजादा, लक्ष्मी गुप्ता, माधव वाधवानी, मकसूद खान, भोला पटेल, महेन्द्र सिंह, संजय सिंह, शानवेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, रामबिहारी उपाध्याय, विनोद शर्मा, शनु प्रकाश उपाध्याय, मनोज रैदास, नवीन कठौतिया, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दुर्गा प्रसाद बर्मन, उत्तम सिंह, गौरीशंकर मिश्रा, नरबद सिंह मरावी, लोटन सिंह, मानवेन्द्र सिंह, जानकी मिश्रा, देवेन्द्र प्रधान, विजय द्विवेदी, रवि, लेखराम सिंह, आकाश पाण्डेय, अरूण सिंह, संतोष शुक्ला, राजकुमार ताम्रकार, अकबर अली, विजय सिंह, रामनारायध पाण्डेय, बिन्दे सिंह, पिन्कू महोबिया, मंगल सिंह सहित भारी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
उमरिया मे ट्रेनो का स्टापेज, उद्योग देकर जांय प्रधानमंत्री
सह संगठन प्रभारी रमाशंकर शुक्ला ने कहा कि शहडोल प्रवास पर प्रधानमंत्री कोदो-कुटकी का भात खा कर आदिवासियों पर एहसान जतायेंगे। उन्हे यह सब छोड़ कर उमरिया मे 28 टे्रनो का स्टापेज, मेडिकल कॉलेज, उद्योग आदि की घोषणा कर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिये। उन्होने मांग की कि प्रधानमंत्री उमरिया मे सभी ट्रेनो का ठहराव तथा रोजगार के लिये किसी बड़े उद्योग की सौगात देकर जांय। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, पुष्पराज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, अमरू कोल, इंजी विजय कोल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अंजू सिंह, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, संजय अग्रवाल, अशोक मिश्रा, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, सुभाष नारायण सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, ओमकार सिंह, अमित गुप्ता, शकील खान, रवि मिश्रा, फूल सिंह, तिलकराज सिंह, हेमन्त बैगा, कमलभान सिंह, श्रीमती शकुतंला धुर्वे, ध्यान सिंह, रामयणवती कोल, रोशनी सिंह, निवेदन सिंह, मोहन साहू, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, विक्रम सिंह, नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन शिशुपाल यादव तथा आभार पूर्व जिलाध्यक्ष जयलाल राय ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *