वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, कलेक्टर ने कहा- होगी कड़ी कार्यवाही
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहड़ोल।जिले के जयसिहंगर से शासकीय स्कूल से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां माशूम स्कूली छात्रों से टॉयलेट साफ कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखने के बाद प्रशसान एक्शन में आया और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुच मामले की जांच कर रहे है। जिले के जयसिंह नगर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी के स्कूल में शिक्षक ने स्कूली छात्रों से स्कूल का टॉयलेट साफ कराया, इस घटना क्रम वहां मौजूद किसी सख्स ने वीडियो बना लिया ,जो अब सोसल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा, स्कूली छात्रों से टॉयलेट की सफाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी आनन फानन में मुके पर पहुच मामले की पड़ताल में जुट गए है। जयसिंह नगर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी के स्कूल में 1 से लेकर कक्षा 5 तक मे कुल 19 बच्चे अध्ययनरत है। दो शिक्षक है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कभी भी समय पर स्कूल नही आते, और रोजाना छात्रों से स्कूल में झाड़ू लगवा कर टॉयलेट की सफाई कराते है। वहीं, इस मामले में छात्रों का कहना है कि शिक्षक उनसे रोजाना टॉयलेट की सफाई कराते है। अपने बच्चों को स्कूल में टॉयलेट साफ करवाने के बारे में पता चलने के बाद अभिभावकों ने कहा कि अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे. बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, न कि टॉयलेट साफ करने। इस पूरे मामले में शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। बीईओ और सीईओ मौके पर मामले कीं जाँच कर रहे ,इस मामले में शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी ।
रोजगार सहायक के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज
शहडोल। परियोजना अधिकारी जिला पंचायत शहडोल ने जानकारी दी है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र के निर्देशानुसार जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत खोहरी के रोजगार सहायक श्री बृहस्पत सिंह द्वारा अनियमितताएं पाए जाने पर थाना गोहपारू में एफ. आई.आर. दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ग्राम पंचायत खोहरी जनपद पंचायत गोहपारू में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्य के विरूध्द जिन हितग्राहियो का आवास स्वीकृत कराया गया उन हितग्राहियों में से एक हितग्राही लल्लूलाल कोल पिता राजू कोल पीएमएवाय आईडी कमांक 2460146 की आईडी में ग्राम रोजगार सहायक बृहस्पत सिंह द्वारा ललुआ कोल पिता बुधवा कोल निवासी ग्राम मल्दा ग्राम पंचायत खोहरी का बैंक खाता विवरण स्वीकृति के समय पंजीकृत कर देने से हितग्राही लल्लूलाल कोल के स्थान पर आवास की सम्पूर्ण राशि 130000 रूपये ललुवा कोल के खाते में जारी हो गई। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर वस्तु स्थिति की जाँच कराई गई जाँच में तथ्य सही पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
Advertisements
Advertisements
A fascinating discussion is definitely worth comment. I think that you ought to write more on this issue, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these topics. To the next! All the best!!