सीएम के उद्बोधन का हुआ प्रसारण, विधायक रहे मौजूद
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर के देवी अहिल्या कन्या सीएम राइज स्कूल मे दिये गये संबोधन का गत दिवस जिले मे संचालित तीनो सीएम राईज स्कूलों मे देखा व सुना गया। इस मौके पर शिक्षक, विद्यार्थी एवं कई अभिभावक मौजूद थे। जनपद मुख्यालय करकेली मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे गुणवत्ता लाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है । शिक्षकों की सेवा शर्तो तथा वेतन मे सुधार किया गया है। शिक्षकों की कमीं दूर करने के लिए नई भर्ती की जा रही है। विधायक ने कहा कि सीएम राईज स्कूलों मे कान्वेंट स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जायेंगी। स्कूलों मे स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के लिये परीक्षा के माध्यम से चयनित शिक्षकों की नियुक्तियां की गई है। इस मौके पर श्री सिंह ने छात्रों से अपील की है कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें तथा परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम मे शाला के प्राचार्य एपी सिंह द्वारा सीएम राईज स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र मे क्रांति लायेगा सीएम राईज स्कूल
Advertisements
Advertisements