गर्भवती हुई प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए जहरीला पदार्थ देकर पहले दी दर्दनाक मौत, फिर कुए मे फेंक दिया
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक शिक्षक ने अपने नबालिग प्रेमी छात्रा की लगातार असमत लूटने के बाद जब वह गर्भ से हो गई, और लगातार शादी का दबाब बना रही प्रेमिका रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पहले नाबालिग छात्रा प्रेमिका को जहरीला पदार्थ खिलाकर दर्दनाक मौत दिया फिर उसे कुए में फेक दिया। शहडोल एसआईटी पुलिस टीम ने इस इस अंधी कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा के रहने वाले २९ वर्षीय शिवेन्द्र सिह कंवर उर्फ गुड्डा नामक युवक पड़ोस में ही रहने एक १४ साल की नाबालिग छात्रा से प्रेम प्रसंग के दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाया, दरअसल जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती थी उस स्कूल में पूर्व में आरोपी अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाता था। इस दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए, और प्रेम हो गया। इस दौरान दोनों में कई बार शारीरिक सम्बंध भे सथापित हुए थे, जिससे छात्रा के गर्भ ठहर गया। इधर प्रेमिका लगातार शादी का दबाब भी बनाती रही। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आरोपी गुड्डा रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाया और छात्रा को मौका पाकर १३ नवम्बर को पड़ोस के एक खेत के पास कुएं की समीप झाडि़यों में बुलाया, जहां दोनो में गर्भ ठहर जाने को लेकर विवाद हुआ। तभी आरोपी गुड्डा ने प्लानिग के तहत छात्रा को गर्भ से निपटारा पाने के लिए एक जहीरला जंगली फल खिला दिया, यह कहते हुए की इसे खाने के बाद गर्भ से निपटारा मिल जाएगा। जिसे खाने के बाद छात्रा की तडफ़-तडफ़ के मौत हो गई, जिसे वही कुए में फेंक कर मौके से भाग निकला। इस दौरान छात्रा का पता नही लगने पर परिजनों ने जैतपुर थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ४ दिन लापता रहने के बाद नाबालिग छात्रा का शव कुए में मिलने से सनसनी फैल गई थी,जिस पर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने के लिए २ डीएसपी, ६ टीआई की इस एसआईटी टीम गठित की गई, घटना के ४ दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दुरचार कर हत्या के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।
पत्नी की हत्या व सिर धड़ से अलग कर जमीन मे दफन करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के अंतिम छोर देवलौन्द थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आया था, जहां एक पति ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए, चरित्र संदेह पर पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर सिर धड़ से अलग कर जंगल मे सर और धड़ अलग-अलग दफन कर फरार आरोपी पति को शहोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवलौन्द थाना क्षेत्र के करौंदिया निवासी राम किशोर पटेल अपनी पत्नी सरस्वती पटेल के साथ १२ नवम्बर को पास के ही जंगल में लकड़ी काटने गया था , जहां पत्नी के चरित संदेह पर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर सिर व धड़ दोनो अलग – अलग दफन कर फरार हो गया था। दोनो उस रात वपास नही लौटने पर परिजनों ने देवलौन्द थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान जंगल मे महिला की स्वेटर व साड़ी पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने पड़ताल में पाया कि पति राम किशोर ने पत्नी की हत्या कर शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल पति राम किशोर पटेल मजदूरी करने बाहर गया था। एक साल बाद दीपावली में घर वपास आया। राम किशोर अपनी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके चलते वह अपनी पत्नी से नफरत करने लगा और इसी कारण से उसने अपनी पत्नी को इतनी दर्दनाक मौत देकर फरार हो गया था। पुलिस ने पड़ताल के दौरान निवाड़ी जिले के ग्राम करेली से फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर शहडोल ले आई, जिसे न्यायालय में पेश के जेल भेज दिया गया।