शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति को किया नमन
बांधवभूमि, उमरिया
देश के महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर कांग्रेस द्वारा उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्र्यापण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, ठाकुरदास सचदेव, रघुनाथ सोनी, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, मयंक सिंह, पीएन राव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, निरंजन प्रताप सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, मिथलेश राय, मुकेश प्रताप सिंह, अजीज मास्टर, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, नासिर अंसारी, अवधेश राय, ओमप्रकाश सोनी, संजय पाण्डेय, श्रीमती रामायणवती कोल, राजीव सिंह बघेल, मो. खुर्रम, राहुल सिंह लालभवानी, उमेश कोल, सोमचंद वर्मा, अयाज खान, रमेश रिछारिया, किशोर सिंह, चंदू राठौर, रामसनुज सिंह, राजाराम बैगा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।