मझगवां मे हुआ भयानक हादसा, गांव मे तनाव और दहशत
उमरिया। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर बसे गांव मझगवां मे कल जंगली जानवरों के शिकार हेतु बिछाई गई तार मे फंस कर एक किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम रामकल्याण राय 55 बताया गया है, जो बुधवार की सुबह करीब 5 बजे घर से अपने खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान वे रास्ते मे बिछाई गई तार के संपर्क मे आ गये। जानकारी के अनुसार जैसे ही कृषक रामकल्याण का पैर तार के संपर्क मे आया वे पल भर मे बुरी तरह झुलस कर जमीन पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। करंट से किसान का शव बिल्कुल जल सुका था। वहां का दृश्य बेहद डरावना और रोंगटे खड़े करने वाला था। आनन-फानन मे घटना की सूचना पुलिस का दी गई जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही कराई गई। ग्रामीणो ने बताया अज्ञात लोगों ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से गुजर रही 11 हजार किलोवाट की हाईटेंशन लाईन से जोड कर यह तार बिछाई गई थी। जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ है।
ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय, तभी मृतक का अंतिम संस्कार होगा। पुलिस अधिकारियों की समझाईश पर ग्रामीण किसान का पीएम कराने को राजी हो गये। उन्होने बताया कि जंगली जानवरों का शिकार करने से आये दिन इस तरह तार जोड़ कर अपराधिक कृत्य किया जा रहा है। इस पर रोक लगाना जरूरी है, अन्यथा रोज इसी तरह से निर्दोष मरते रहेंगे। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
शिकार के लिये बिछाई तार मे फंस कर किसान की मौत
Advertisements
Advertisements