समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान सुमिता दत्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक के दौरान समय सीमा के पत्रों, जनसुनवाई मे लंबित प्रकरणों, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की। बैठक मे कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन मे लंबित शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की सबसे पांच पुरानी शिकायतों के हितग्राहियों से स्वयं बात करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।
टीके के दोनो डोज लगवायें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों से कहा है कि कोविड -19 से बचने के लिए टीके की दोनों डोज लगवायें एवं आम जनों तथा अपने चित परिचितों को टीका लगवानें हेतु प्रेरित करें।
शिकायती हितग्राहियों से स्वयं करेें बात
Advertisements
Advertisements