शासन की योजनाओं का लाभ उठायें जिले के युवा

शासन की योजनाओं का लाभ उठायें जिले के युवा
विधायक शिवनारायण सिंह की अपील, जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए कृत संकल्पित है। जिले के युवा आगे आकर नसिर्फ स्वरोजगार योजना का लाभ उठायें बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करायें एवं आत्मनिर्भर बने। उक्त आशय के विचार बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह ने सामुदायिक भवन मे आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से भी महिलाओं को सशक्त बना रही है। महिलाएं दीदी कैफे, गणवेश सिलाई, मनिहारी की दुकान सहित अन्य कार्य कर परिवार का संचालन कर रही है। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, कमल सिंह, धनुषधारी सिंह, दीपू छत्तवानी, विष्णु भारती, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष सिंह, नीरज चंदानी, सुमित गौतम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग दिनेश मर्सकोले, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी, जिला संवन्यवक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, कामना त्रिपाठी, माधुरी शुक्ला सहित बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।
युवाओं से देश का विकास:कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन दिया जाय तो देश तेजी से विकास करता है। युवाओं को काम मिले, हर परिवार की रोजी-रोटी, पढाई, लिखाई, शिक्षा, आवास की व्यवस्था के मकसद से प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं बना कर उन्हे क्रियान्वित कर रही है। जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, क्रषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी विभागों का संयुक्त प्रयास इसे और भी प्रभावी बना रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोडऩे का सराहनीय प्रयास किया है। अब ये युवा अपनी क्षमता तथा दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिलाए प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे।
मौजूद रहीं कम्पनियां
जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम मे वर्धमान मंडीदीप भोपाल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल, पीएल प्रशांति एजुकेशन उज्जैन, अपोलो मेडिसीन भोपाल, न्यूटी केयर जबलपुर, एपीएल, स्माइल स्पोन जबलपुर, जन शिक्षण संस्थान उमरिया, जल निगम जबलपुर, एसआईएस लखनऊ, आरवीपीएस महाविद्यालय उमरिया, फिन केयर बैंक, माइक्रो फाइनेंस उमरिया, एलआईसी, प्रगतिशील बायोटेक सीधी, कौशल शाला फाउंडेशन जबलपुर, जेके फॉउंडेशन डेवलपर्स जबलपुर आदि कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
222 हितग्राहियो को 70.20 लाख का ऋण
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मे 222 हितग्राहियों को 70.20 लाख रूपये का ऋण एवं अनुदान वितरित किया गया। इस तरह 13 जनवरी 2022 से 25 फरवरी तक 1253 हितग्राहियों को 595.95 लाख रूपये ऋण के स्वीकृति पत्र का वितरित किये गये हैं। वहीं जिला स्तरीय रोजगार दिवस मे 512 पंजीयन हुए सांथ ही 251 युवाओ को रोजगार हेतु चयन पत्र जारी किया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *