शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के धमनी डैम में 19 वर्षीय युवक का शव तैरता हुआ मिला है, युवक एक दिन पहले ही शाम को घर से निकला था जिसके बाद उसके परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे सुबह उसका शव डैम में तैरता मिला है।थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शाम को आयुष पाठक 19 वर्ष निवासी अर्झुला कॉलोनी का रहने वाला है, युवक घर से शाम को निकला था जब वह रात में घर वापस नहीं लौटा तो परिजन लगातार उसकी तलाश आसपास व रिश्तेदारी में कर रहे थे। सुबह खबर आई की अर्झुला डैम में एक शव पानी में तैर रहा है, मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को लगी थी सूचना पर पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, शव को बाहर निकाला गया जिसमें मृतक युवक की पहचान आयुष पाठक की हुई है । पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की पुलिस का कहना है कि युवक डैम में नहा रहा था उसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements
Advertisements