बांधवभमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। आगामी 17 मार्च को होलिका दहन तथा 18 मार्च को धुरेड़ी रंगोत्सव का त्यौहार को देखते हुए नगर के नौरोजाबाद थाना परिसर मे कल शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। तहसीलदार रमेश रावत की अध्यक्षता मे संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मे रंगो का त्यौहार होली पर्व पंरपरा अनुसार शांति, आपसी सौहार्द तथा हर्षोल्लास के साथ मनानें की अपील जिलेवासियों से की गई। समिति द्वारा होलिका दहन हेतु हरे भरे वृक्षों को नही काटने, त्यौहार के दौरान जबरन चंदा वसूली नही करने ,होली खेलने हेतु गुलाल एवं प्राकृतिक रंगो का ही उपयोग करनें की अपील की गई है। साथ ही आम जन से यह भी आग्रह किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग नही लगाएं । चेहरे आदि पर किसी भी प्रकार की क्षति होने वाले रासायनिक रंगों का उपयोग कदापि न किया जाए। बैठक मे थाना प्रभारी डा.ज्ञानेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रामदत्त चक्रवा, एसबी सिंह राम मिलन यादव, भूरा भाई जान, संजय सोनी, अजहरुद्दीन, जसवंत सिंह, अशोक मिश्रा, फारूक अहमद, लक्ष्मी सिंह तोमर, तबारक खान, संदीप शुक्ला, नन्हे भाईजान, सोनू विश्वकर्मा, अजहर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements