शांति के टापू पर अपराधियों की वकृदृष्टि

शांति के टापू पर अपराधियों की वकृदृष्टि
पुलिस ने पकड़े डाका डालने आये बदमाश, कछरवार रोड पर बना रहे थे योजना
बांधवभूमि, उमरिया
देश और प्रदेश मे शांति का टापू कहे जाते उमरिया जिले पर अपराधियों की बुरी नजर है। यह बात एक बार फिर उस समय साबित हुई, जब गश्ती करने निकली कोतवाली पुलिस की नजर अपराधियों के एक झुण्ड पर पड़ी, जो शहर के एक पेट्रोल पंप पर डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। अमले ने पलभर का समय गंवाये बिना 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ वर्षो के दौरान जिले मे आपराधिक वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। बांधवभूमि ने कई बार इन अपराधों मे बाहरियों का हांथ होने की संभावना जाहिर की थी। चंदिया, मानपुर मे बैंक से पैसा निकालकर आ रहे लोगों से लूट और शहर के ज्वैलर्स के यहां महिलाओं और युवकों द्वारा की गई ठगी सहित कई मामलों मे सीसीटीवी कैमरों से जो तस्वीरें सामने आई, उनमे इसकी पुष्टि भी हुई। वहीं कई घटनाओं मे प्रवासी बदमाश पकड़े जा चुके हैं। ऐसे मे पुलिस को सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है।
मुखबिर ने दी खबर
थाना कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 4 आरोपियों को धर-दबोचा है। इनमे से एक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे कामयाब हो गया। बताया गया है कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग, कस्बा भ्रमण, वाहनो, एटीएम, बैंक, होटल लाज आदि की जांच के निर्देश दिये गये थे। इसी कार्यवाही मे लगे अमले को मुख्बिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग पीली कोठी के पास बैठे हुए हैं।
सभी आरोपी कटनी के
प्राप्त सूचना की तस्दीक करने के दौरान अमले को कछरवार रोड पर एक सफेद रंग की अल्टो 800 कार खड़ी मिली। वहीं कुछ लोग कार की आड मे छिपकर बैठे हुए थे। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये सभी आरोपी कटनी के हैं। जिनके के नाम अंजीत पिता ओमप्रकाश निषाद 19, अभिषेक पिता संतोष निषाद 19, नीरज पिता रोशनलाल निषाद 23 तथा मोहित पटेल पिता दलपत पटेल 21 निवासी वार्ड क्रमांक 01 इंदिरा नगर थाना कुठला जिला कटनी बताया गया है। वहीं फरार रवि निषाद की तलाश की जा रही है।
हथियारों से लेस थे आरोपी
इस कार्यवाही मे बदमाशों के कब्जे से 4 मोबाइल, एक कार, एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, लोहे का बका और डण्डा बरामद किया गया है। इस सामग्री का मूल्य 3 लाख 5 हजार 500 रुपये बताया गया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402, 25/27 आम्र्स एक्टका अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। इस कार्यवाही मे एसडीओपी पाली जितेंद्र सिंह जाट, टीआई सुन्द्रेश सिंह मरावी, उनि मनीष कुमार, बालेंद्र शर्मा, नितेश सिंह, सउनि रोहणी मिश्रा, बाबूलाल सिंह, प्रआ ताराचंद बघेल, दिलीप गुप्ता, महावीर सिंह, आरक्षक प्रवेश कुमार, प्रमोद जाटव, कमलेश, भगत सिंह एवं रवि दीवान का सराहनीय योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *