शांति और सद्भाव से मनायें त्यौहार
नगर शांति समिति ने की अपील, जन्माष्टमी पर बांधवगढ़ मे भरेगा मेला
बांधवभूमि, उमरिया
आगामी दिनो मे आयोजित होने वाले त्यौहारों को लेकर नगर शांति समिति की बैठक सोमवार को स्थानीय थाना परिसर मे आहूत की गई। बैठक मे समिति ने नागरिकों से सभी पर्व शांति और सद्भाव के सांथ मनाने की अपील की। इस मौके पर बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बांधवगढ़ का किला श्रद्धालुओं के लिये खुला रहेगा, जिसकी प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। लोग सावधानी के सांथ मेले मे शामिल हों। समिति ने गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यक्रम की पूर्व सूचना पुलिस थाने मे आवश्यक रूप से दें। साथ ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, चल समारोह आदि कार्यक्रमो को व्यवस्थित रखें। सदस्यों ने बताया कि 28 सितंबर को इज्जुहा मनाया जायेगा। त्योहारों के दौरान साफ -सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिये नगर परिषद मानपुर को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर नगर निरीक्षक संतोषकुमार उदय, तहसीलदार, रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, अंबिका प्यासी, हरीश विश्वकर्मा, सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, विकास गुप्ता, अमजद खान, सुरेंद्र भट्ट, आसुुतोष त्रिपाठी, रामभिलास त्रिपाठी, राजू गुप्ता, त्रिवेणी द्विवेदी सहित अत्य जनप्रतिनिधि व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।