महान सपूत हेमू कालाणी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजली
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस द्वारा कल देश के महान सपूत हेमू कालाणी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सागरेश्वर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि महज 19 साल की उम्र मे ही हेमू कालाणी ने अविभाजित भारत के सिंध प्रांत मे अपने साथियों के सांथ अंग्रेजों भारत छोड़ो का बिगुल फूंक दिया था। उनकी छापामार शैली से ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिल गई। इसी दौरान उन्हे 23 अक्टूबर,1942 की रात अंग्रेज सैनिकों, हथियारों व बारूद से भरी रेलगाड़ी के गांव से गुजरने की सूचना मिली। जिसे गिराने के लिये जैसे ही रेल पटरियों की फिशप्लेटों को उखाडऩा शुरू किया गया, उसकी आवाज सुनकर दूर गश्त कर रहे सिपाही दौड़कर आ गये। दूर बैठे बाकी सांथी तो बच गये मगर हेमू कालाणी को उन्होंने पकड़ लिया।
नहीं बताया साथियों का नाम
जेल मे हेमू से उनके सहयोगियों का नाम पूछा गया परंतु उन्होने मुंह नहीं खोला। सक्खर की मार्शल ला कोर्ट ने देशद्रोह के अपराध मे हेमू कालाणी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जिसे ब्रिटिशराज का खतरनाक शत्रु करार देते हुए फांसी मे बदल दिया गया। 21 जनवरी, 1943 को प्रात: 7 बजकर 55 मिनट पर हेमू कालाणी को फांसी पर लटका दिया गया। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि ऐसे अमर शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही गुलामी का अंधेरा दूर हो सका। इससे पूर्व कांग्रेसजनो ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, पीएन राव, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, श्रीमती रामायणवती कोल, इंजी.विजय कोल, ताजेन्द्र सिंह, राजीव सिंह बघेल,धनीलाल राठौर, राहुल लालभवानी सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, उमेश कोल, मो. आजाद, किशोर सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
युवाओं ने मनाया कालाणी का बलिदान दिवस
अमर शहीद हेमू कालाणी के 80वें बलिदान दिवस पर सिंधी समाज के युवाओं द्वारा उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर सगरा चौराहा स्थित हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। कार्यक्रम मे नीरज चंदानी, संदीप वाधवा, गोविंद लालवानी, तरुण हेमनानी, सुमित राजपूत, मोनू सचदेव, राजा छत्तवानी, नितिन बजाज, अनिल अमरानी, विवेक गंगवानी, भरत राजपूत, सुमित छत्तवानी, नितेश राजवानी, जीतू ठारवानी, हेमंत चंदानी, रोमिल राजवानी, राम रंगलानी, विनीत बजाज, अंश खट्टर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
शहीदों की कुर्बानियों ने दूर किया गुलामी का अंधेरा
Advertisements
Advertisements