शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

उमरिया। पुलिस स्मृति दिवस पर कल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र उमरिया मे शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कानून और व्यवस्था को बनाये रखने से लेकर हर मोर्चे पर पुलिसकर्मी देश सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी सेवा एवं कर्तव्य पराणयता प्रत्येक नागरिक के लिये वंदनीय है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने शहीद पुलिसकर्मियों का स्मरण करते हुए कहा कि आज शहीद जवानों और परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। उनका बलिदान और सेवा सदैव स्मरणीय रहेगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी केके पांडे, पीटीएस डीएसपी लेखराम सिंह ,नगर निरीक्षक डा. ज्ञानेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी सूबेदार शरद श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह आदि पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *