शहर से होकर गुजरता उन्नति का रास्ता

शहर से होकर गुजरता उन्नति का रास्ता
खोदरगवां पहुंची विकास यात्रा मे शामिल हुए पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह,
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। प्रदेश के विकास का रास्ता गांव और नगर से होकर ही गुजरता है। विकास यात्रा का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि शासन की योजनायें पात्र हितग्राहियों को मिल रही हैं, अथवा नहीं, सांथ ही इनकी जमीनी हकीकत क्या है। यात्रा के दौरान स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण के सांथ ही वंचितों को लाभान्वित किया जा रहा है। नगरवासी शासन के कार्यक्रमो का लाभ लें और विकास मे सहभागी बनें। उक्त आशय के उद्गार पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्ञान सिंह ने नौरोजाबाद नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1, खोदरगवां मे आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा 20वें दिन खोदरगवंा पहुंची है। इस दौरान जनहित के अनेक कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया है।
जीवन-यापन हुआ आसान
पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं से बेरोजगार युवा अब रोजगार देने वाला बन गया है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में स्वरोजगार स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह, लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री भू आवासीय, स्वामित्व आदि योजनाओं एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों के गठन, उचित मूल्य की दुकान से सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराये जाने से मध्यम और गरीब वर्ग का जीवन-यापन सरल हुआ है।
अनेक लोकार्पण, भूमिपूजन
तहसील मुख्यालय पहुंची विकास यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 1 मे खेरमाता मंदिर के पास 610 मीटर सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 2 मे 75 मीटर सीसी रोड का शिलान्यास तथा वार्ड क्रमांक 3 मे सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह. जनपद सदस्य बेला बाई सैय्याम, योगेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, राकेश द्विवेदी, राममिलन यादव, विलोक नाथ दाहिया, विनय सिंह, मुख्य नगर परिषद अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, नगर परिषद के समस्त पार्षद गण, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पटपरा मे विधायक ने किया यात्रा का नेतृत्व
इसी तरह बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटपरा मे आयोजित विकास यात्रा का नेतृत्व विधायक शिवनारायण सिंह ने किया। इस मौके पर पटपरा तथा पोंडी मे 3-3 लाख रूपये की लागत के बनने वाले जन चौपालों का भूमिपूजन उनके द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने यात्रा के लक्ष्य और शासन द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। 20 वे दिन विकास यात्रा छांदाकला, पटपरा, पोंडी, बंधवाटोला, कल्दा, इशनपुरा, पड़ेरा, अमुवारी, टकटई, झीमा, मछेहा, महोबादादर और बिछिया पहुंची जहां अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इन गावों मे अनेक भूमिपूजन और लोकार्पण के सांथ हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *